हेडमास्टर शर्मा जी ने पीटी साहब को क्यों मुअत्तल कर दिया?

एक दिन पीटी साहब ने चौथी कक्षा के बच्चों को (जिसमें लेखक भी शामिल थे) फारसी के शब्द रूप याद करने के लिए दिए। बच्चों को उर्दू का तो तीसरी कक्षा तक अच्छी तरह अभ्यास हो गया था लेकिन फारसी उनके लिए नई थी और अंग्रेजी भाषा से भी कठिन थी। इसलिए उसे याद करना उन सभी के लिए मुश्किल हो रहा था। यहां तक कि फारसी पढ़े बच्चों को एक सप्ताह भी नहीं हुआ था और पीटी साहब ने उन्हें शब्द रूप याद करने के लिए दे दिए थे। हालांकि बच्चों ने उसे याद करने का पूरा प्रयत्न किया लेकिन असफल रहे। इस पर पीटी साहब ने उन्हें मुर्गा बना दिया। बच्चों से यह सहन ना हो पाया और कुछ ही देर में लुढ़कने लगे। जैसे ही लेखक और उनके एक मित्र की बारी आई तो हेड मास्टर जी ने पीटी साहब की ये बर्बरता देख ली जिसे वो शायद पहली बार सहन नहीं कर पाए। इसलिए उन्होंने पीटी साहब को डांटा और उन्हें तुरंत मुअत्तल कर दिया।


5